Blogger Widgets

Wednesday, February 13, 2013

होश वालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है


होश वालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है 
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िन्दगी क्या चीज़ है

उन से नज़रें क्या मिली रोशन फिजाएँ हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

ख़ुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है

हम लबों से कह पाये उन से हाल--दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है 
Nida Fazli

No comments:

Post a Comment

thank you